गेहूं पिसाने जा रहे ग्रामीण की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

संवाद सहयोगी कायमगंज (फर्रुखाबाद) गेहूं पिसाने के लिए साइकिल से पास के गांव जा रहे ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:26 PM (IST)
गेहूं पिसाने जा रहे ग्रामीण की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
गेहूं पिसाने जा रहे ग्रामीण की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

संवाद सहयोगी, कायमगंज (फर्रुखाबाद) : गेहूं पिसाने के लिए साइकिल से पास के गांव जा रहे ग्रामीण को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह साइकिल समेत गिरकर गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव अताईपुर कोहना निवासी 45 वर्षीय मूलचंद्र मंगलवार दोपहर अपने घर से बोरी में गेहूं लेकर पिसाने के लिए साइकिल से पास के ही गांव सिकंदरपुर कोला की चक्की पर जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गिरकर गंभीर घायल हो गए व कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। किसी ने घायल मूलचंद्र को पहचान कर उनके घर सूचना दी। स्वजन पहुंचे व घायल मूलचंद्र को सीएचसी लाए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना पर पत्नी रामदुलारी, पुत्र मोनू व सोनू तथा पांच वर्षीय पुत्री सलोनी सीएचसी पहुंची तो उनके रुदन से कोहराम मच गया। बाइक को टक्कर मारकर पुलिया में घुसी कार, दो घायल

संवाद सूत्र, संकिसा : राजेंद्र नगर में पुलिस चौकी के सामने कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।

कार्यवाहक थाना प्रभारी मेरापुर श्याम बाबू ने बताया मंगलवार सुबह नौ बजे जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव अकबरपुर निवासी राहुल अपनी आठ वर्षीय पुत्री रोली के साथ संकिसा की ओर जा रहे थे। राजेंद्र नगर पुलिस चौकी के सामने पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्री घायल हो गए। चौकी पर मौजूद होमगार्ड ने दोनों घायलों को टेंपो से सीएचसी मोहम्मदाबाद भिजवाया। उन्होंने बताया कि घटना की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी