ग्रामीण का शव बाग में मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त

संवाद सूत्र कमालगंज मवेशियों के लिए घास काटने खेतों पर गए ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:02 PM (IST)
ग्रामीण का शव बाग में मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त
ग्रामीण का शव बाग में मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त

संवाद सूत्र, कमालगंज : मवेशियों के लिए घास काटने खेतों पर गए ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देख आसपास के लोगों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया।

बुधवार शाम करीब 4.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से करीब 500 मीटर दूर धारा नगला जाने वाले मार्ग के पास स्थित सुभाष नगर के रहने वाले श्याम अग्रवाल के नगला दाउद स्थित बाग में करीब 50 वर्षीय अज्ञात ग्रामीण का शव घास काटने गए ग्रामीणो ने पड़ा देखा। इसकी सूचना अपने गांव के लोगों को दी। जिस पर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह, दारोगा अमित यादव व रामलखन गौतम मौके पर पहुंच गए। जेब में पुलिस को कोई भी पहचान का अभिलेख नहीं मिला, जिस कारण पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। किसी भी ग्रामीण ने अधेड़ की शिनाख्त नहीं कर पाई। अधेड़ काली पैंट, कत्थई कलर की चेकदार शर्ट, सफेद अंगोछा तथा काली रंग की चप्पल पहने हुए था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी फतेहगढ़ में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी