केंद्रीय व बड़े संस्थानों के वाहनों को जारी होंगे विशेष बीएच सीरीज के पंजीकरण नंबर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर केंद्रीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:38 PM (IST)
केंद्रीय व बड़े संस्थानों के वाहनों को जारी होंगे विशेष बीएच सीरीज के पंजीकरण नंबर
केंद्रीय व बड़े संस्थानों के वाहनों को जारी होंगे विशेष बीएच सीरीज के पंजीकरण नंबर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर केंद्रीय कर्मचारियों व ऐसे बड़े निजी संस्थान जो विभिन्न प्रदेशों में संचालित हो रहे हैं, उनके कर्मचारियों व संस्थानों के लिए खरीदे गए वाहनों का विशेष 'बीच' सीरीज में पंजीकरण किया जाएगा। इन वाहनों पर दूसरे प्रदेश में भी टैक्स पर छूट दी जाएगी। इसके लिए शनिवार को वाहन एजेंसी संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर अपर परिवहन आयुक्त परिवर्तन बीके सोनकिया ने जारी किए गए आदेश में कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब विशेष सीरीज में वाहनों का पंजीकरण नंबर दिया जाएगा, ताकि उनकी अलग से पहचान रहे। इसके अलावा ऐसे निजी संस्थान, कार्यालय जो कई प्रदेशों में संचालित हो रहे हैं, उनके कर्मचारियों को भी बीएच (भारत) सीरीज में पंजीकृत किया जाएगा। यह वाहन संबंधित सभी प्रदेशों में मान्य रहेंगे। इन पर एक बार ही टैक्स लगेगा। पत्र में कहा गया है कि अब इन सभी कर्मचारियों को अपने प्रदेश में जाकर वाहनों के नए नंबर लेने के लिए टैक्स नहीं देना होगा। आटो मोबाइल एजेंसी संचालक ऐसे लोगों से संपूर्ण विवरण लेंगे। इसके बाद वाहन की बिक्री के साथ ही पंजीकरण के लिए संपूर्ण प्रमाणपत्र आनलाइन साफ्टवेयर पर फीड किए जाएंगे। इसके लिए सभी आटोमोबाइल एजेंसी संचालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। एआरटीओ बृजेंद्र नाथ ने बताया कि शनिवार को सभी एजेंसी संचालकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी