कारगिल युद्ध के शहीदों की वीरनारियां सम्मानित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:47 PM (IST)
कारगिल युद्ध के शहीदों की वीरनारियां सम्मानित
कारगिल युद्ध के शहीदों की वीरनारियां सम्मानित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी वीरनारियों को सम्मानित किया।

फतेहगढ़ स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल भूपेंद्र सिंह व उनके स्टाफ की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान कारगिल युद्ध लड़ने वाले रणबांकुरों को याद किया गया। इस युद्ध में जिले नायब राकेशचंद्र, नायक अशोक कुमार ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। सायंकाल शहीद स्थल पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एकत्र हुए और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहीद राकेशचंद्र की वीरनारी मिथलेश यादव व अशोक कुमार की वीरनारी हेमलता यादव को सम्मानित किया गया। कारगिल विजेता आनरेरी कैप्टन रवींद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभात शाक्य, उदयवीर सिंह, आरकेएस चौहान, एलबीएस राठौर, नरेंद्र सिंह, एनके शुक्ला, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राकेश राठौर, अशोक कुमार दीक्षित, सीपी सिंह परिहार, हरिश्चंद्र, रामरतन सिंह व एसपी अवस्थी पूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे। शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया गया। आरआरसी कमांडडेंट ब्रिगेडियर इंद्रमोहन सिंह परमार ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

करियप्पा मैदान स्थित शहीद स्मारक पर आरआरसी के कमांडेंट ने सैन्य कर्मियों को कारगिल युद्ध को याद कर उसके बारे में जवानों को जानकारी दी। शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें सराहा गया। डिप्टी कमांडेंट माइकल डिसूजा, प्रशासनिक बटालियन कमांडर कर्नल अमित चमोली, ट्रेनिग बटालियन कमांडर कर्नल अजीत बेहेरा व सीआरओ कर्नल राकेश कुमार आदि ने भी पुष्पचक्र अर्पित किए। शहीद का चित्र देख भावुक हुई पत्नी

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद मिलेट्री सिंह की पत्नी व अन्य स्वजनों ने उनके चित्र पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मिलेट्री सिंह का चित्र देख उनकी पत्नी भावुक हो गईं। मिलेट्री सिंह के पुत्र सुनील कुमार, सुधीर, सुशील, सुगीर के अलावा अन्य स्वजन भी मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी