शौचालय निर्माण में मनमानी पर वीडीओ का जवाब-तलब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गांव की नवनिर्वाचित प्रधान पूजा ने शनिवार को ग्राम पंचायत सदस्य धर्मप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:48 PM (IST)
शौचालय निर्माण में मनमानी पर वीडीओ का जवाब-तलब
शौचालय निर्माण में मनमानी पर वीडीओ का जवाब-तलब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद :

गांव की नवनिर्वाचित प्रधान पूजा ने शनिवार को ग्राम पंचायत सदस्य धर्मपाल, राहुल, महावीर आदि के साथ विकास भवन पहुंच कर डीपीआरओ शिवशंकर सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को नियम विरुद्ध ढंग से बनाए जाने की शिकायत की गई। सामुदायिक शौचालय को मूल ग्राम पंचाय से लगभग एक किलोमीटर दूर होने के कारण इसका ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोज्य होने व एक प्राचीनकालीन जर्जर खंडहर के निकट बनाए जाने से भवन को खतरनाक भी बताया गया। विगत 14 मई को ग्राम विकास अधिकारी श्वेता अग्निहोत्री द्वारा पूर्व प्रधान की मिली भगत से दोबारा काम शुरू करा दिए जाने की शिकायत की गई। मामले में जिला पंचायतराज अधिकारी शिवशंकर सिंह ने वीडीओ का स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें उन्होंने अपने पूर्व में किये निरीक्षण के दौरान नवीन स्थल का चयन करने के निर्देश का हवाला दिया और जर्जर भवन के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण से जनहानि व शासकीय धन के दुरुपयोग की आशंका व्यक्त की गई है।

chat bot
आपका साथी