जेल में 18 से 45 वर्ष के 100 बंदियों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिला जेल के अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जेल में संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:25 PM (IST)
जेल में 18 से 45 वर्ष के 100 बंदियों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन
जेल में 18 से 45 वर्ष के 100 बंदियों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला जेल के अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जेल में संक्रमण रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार बंदियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। 18 से 45 वर्ष के 100 बंदियों को प्रतिदिन टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश बंदियों का टीकाकरण लगभग पूर्ण हो चुका है। विगत तीन दिनों में 18 से 45 वर्ष के 300 बंदियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन टीकाकरण के लिए आ रही है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब बंदियों के स्वजन द्वारा लाए जा रहे सामान को भी स्वीकार करने की अनुमति मिल गई है। लोग जेल में बंद स्वजन के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं गेट पर प्राप्त करा सकते हैं। 48 घंटे तक रखने के बाद उन्हें संबंधित बंदियों को प्राप्त करा दिया जाएगा। वहीं मोहल्ला नवाब दिलावर जंग में मैकदा वारसी के पप्पन मियां के सौजन्य से टैगोर स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने टीका लगवाया। इस दौरान डा. अयूब अंसारी ने स्वयं टीका लगवाकर कैंप की शुरूआत की। मोहम्मद आमिर, नजम खान व शाजिया ने व्यवस्था संभाली। कोटेदार वेद प्रकाश मिश्रा, राजा सिधी, अब्दुल नजम खान आदि ने भी टीका लगवाया। स्टाफ नर्स प्रीति चतुर्वेदी ने टीके लगाए। पूर्णिमा राजपूत, श्वेता राठौर, सीमा सक्सेना, आंगनबाड़ी प्रिया व आशा कार्यक‌र्त्री बबिता आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी