फतेहगढ़ कोविड बूथ पर वैक्सीन खत्म होने पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद संक्रमण को मात देने के लिए लोग कोविड सेंटरों पर वैक्सीनेशन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:19 PM (IST)
फतेहगढ़ कोविड बूथ पर वैक्सीन खत्म होने पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
फतेहगढ़ कोविड बूथ पर वैक्सीन खत्म होने पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : संक्रमण को मात देने के लिए लोग कोविड सेंटरों पर वैक्सीनेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को फतेहगढ़ स्थित कोविड सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। कुछ लोग गालीगलौज करने लगे। मामला मारपीट तक आता, इससे पहले पुलिस को बुला ली गई।

कोरोना का हमला जहां तेज हो रहा है, वहीं टीकाकरण कराने के लिए लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। सोमवार को फतेहगढ़ स्थित आयुर्वेदिक कार्यालय के सामने बनाए गए कोविड सेंटर पर लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां पर वैक्सीन खत्म होने पर लोग हंगामा करने लगे। मामला बढ़ने पर चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने सीओ सिटी को जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोवैक्शीन 15 वायल थीं। 150 लोगों को लगा दी गई। इसके बाद भीड़ आ गई। फार्मासिस्ट रेखा और उत्तम सचान की तबीयत खराब होने पर वह नहीं आ रहे हैं। स्टाफ की कमी है। रजिस्ट्रेशन होने में समय लगता है। इसलिए लोग हंगामा करने लगे। बाद में उन्होंने पांच वायल और मंगवाई। तीन वायल में 30 लोगों का टीकाकरण कर दिया गया। दो वायल शेष रह गई हैं। वहीं सिविल अस्पताल लिजीगंज में कर्मचारियों के बार-बार कार्यालय से जाने पर अव्यवस्था हो गई। टीकाकरण कराने आए लोगों को परेशान होना पड़ा। उधर लोहिया महिला अस्पताल में सर्वर फेल होने से देरी से वैक्सीनेशन शुरू हो सका। लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि जनपद में 44 कोविड बूथों पर 1528 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 287 लोगों ने पहली और 1235 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। तीन-तीन स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीकाकरण कराया। सीएचसी मोहम्मदाबाद में टीकाकरण के बाद नौ लोगों की हालत बिगड़ गई। हालांकि बाद हालत में सुधार आने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी