कोटा चयन की बैठक स्थगित होने पर ग्रामीणों का हंगामा

संवाद सूत्र शमसाबाद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित कोटा दुकान के चयन के लिए हुई बैठक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:14 PM (IST)
कोटा चयन की बैठक स्थगित होने पर ग्रामीणों का हंगामा
कोटा चयन की बैठक स्थगित होने पर ग्रामीणों का हंगामा

संवाद सूत्र, शमसाबाद : भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित कोटा दुकान के चयन के लिए हुई बैठक कोरम पूरा न होने पर दूसरी बार स्थगित कर दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोरम पूरा हो रहा था, लेकिन अधिकारियों ने विद्यालय का गेट बंद कर ग्रामीणों को घुसने नहीं दिया। इतना कहते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, जिस पर अधिकारी मौके से चले गए।

गांव प्रहलादपुर संतोष में कोटा दुकान भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है। कोटा चयन के लिए बुधवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में एडीओ पंचायत व सचिव पहुंचे। अधिकारियों ने बैठक के लिए 12 बजे तक का समय दिया और उसके बाद विद्यालय का गेट बंद करा दिया। जिससे ग्रामीण नहीं आ पाए। कोरम पूरा करने के लिए 203 लोगों की आवश्यकता थी। गेट बंद होने से अंदर पहुंचे 173 लोगों ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। जिसके चलते अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दी। इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी आरके रावत से ग्रामीणों ने कहा कि कोरम पूरा हो रहा था, लेकिन अधिकारियों ने गेट बंद कर दिया और अपनी मनमानी कर चले गए। जिससे दूसरी बार भी कोटा का चयन नहीं हो सका। एडीओ पंचायत राकेश बाथम ने बताया ग्रामीणों को समय दिया गया था, लेकिन वहां पर कोरम पूरा नहीं हुआ। इसलिए प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। वहां पर मात्र एक ही भूतपूर्व सैनिक है, जिसका चयन होना है। आरोप निराधार हैं।

chat bot
आपका साथी