तीन दिन में समस्याओं के समाधान का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, कायमगंज : तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी विभागीय अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST)
तीन दिन में समस्याओं के समाधान का अल्टीमेटम
तीन दिन में समस्याओं के समाधान का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, कायमगंज : तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायती पत्रों का तीन दिन के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। राजस्व विभाग के मामले संबंधित थाना पुलिस से मिलकर निस्तारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी मामले भी अधिक हैं। अधिशाषी अभियंता इसमें सहयोग कराएं। समाधान दिवस में 291 पंजीकृत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई, जिसमें 22 का ही निस्तारण हुआ।

बिजली संबंधी शिकायतों पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता जीएस कसेरवाल को कई बार बुलाकर पूछताछ की। इस दौरान अधिशाषी अभियंता ने ग्राम क्षेत्रों में कटिया डालकर बिजली चोरी की अधिकता बताई। इस पर डीएम ने कहा कि चोरी के मामले में एफआईआर करें। वहीं वहां मौजूद सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि एफआईआर की जगह कटिया डालने वालों का नियमित कनेक्शन करा दें। ग्राम अल्लाहपुर निवासी आढ़ती सतीश चंद्र ने शिकायत की कि उनके नाम रजिस्टर्ड फर्म को साझेदार ने मंडी समिति से सांठगाठ कर अपने नाम दर्ज करा लिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ अपूर्वा दुबे, सीएमओ डा. अरुण कुमार उपाध्याय, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार गजेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे। एसपी के सामने खुली कंपिल पुलिस की पोल

ग्राम पुरौरी के किशनपाल आदि ने शिकायत की कि बीती पांच सितंबर की रात ग्रामीणों ने कोटेदार की दुकान से निकाला गया 50 लीटर मिट्टी का तेल पकड़ लिया। सूचना पर कंपिल थाने की पुलिस व 100 डायल पुलिस पहुंची। बरामद केरोसिन व बाइक पुलिस के सुपुर्द कर दी। पूरे मामले की वीडियो उपलब्ध है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फर्जी हस्ताक्षर बना करलिया अवैध कब्जा

ग्राम ढडियापुर की विधवा मिथलेश पत्नी स्व. उदयवीर ¨सह ने शिकायत की कि उनके घर पर गांव के दबंग लोगों ने पति के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पति के असली हस्ताक्षर बैंक खाते में हैं, जिससे मिलान करा लिया जाए व उनका मकान दबंगों से मुक्त कराया जाए। ग्राम गठवाया के दयानंद ने प्रार्थना पत्र में चकरोड का मानचित्र बनाकर चकरोड से अवैध कब्जा हटाने की गुहार की। ग्राम सुल्तानपुर पलना के छेदा उर्फ पंडा व बौना ने शिकायत की कि उनकी पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

chat bot
आपका साथी