तकीपुर व किदवई नगर में बुखार से झोलाछापों की पौ बारह

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव तकीपुर व कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर में बुखार पीड़ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:57 PM (IST)
तकीपुर व किदवई नगर में बुखार से झोलाछापों की पौ बारह
तकीपुर व किदवई नगर में बुखार से झोलाछापों की पौ बारह

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : क्षेत्र के गांव तकीपुर व कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर में बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा है। जिससे झोलाछाप की पौबारह है। तकीपुर के ग्रामीणों में कोई कर्ज लेकर तो कोई मवेशी बेचकर इलाज करा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीएचसी में गोलियां देकर टरका दिया जाता है। यहां किसी प्रकार की जांच नहीं की जाती।

तकीपुर निवासी पप्पू यादव के घर में पांच सदस्य बुखार से पीड़ित थे। जिनका प्राइवेट इलाज के लिए उन्होंने मवेशी व घर में रखा अनाज बेंच दिया। गांव के प्रदीप शंखवार, संतोष शंखवार, प्रमोद यादव कर्ज लेकर इलाज कराते रहे। जब कर्ज मिलना बंद हो गया तो गांव छोड़कर इलाज कराने रिश्तेदारी में चले गए। भूरे यादव का पूरा परिवार बीमार है। वह कर्ज लेकर फतेहगढ़ प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। रत्नेश ने घर में रखा अनाज बेच दिया। वह ब्याज पर रुपये लेकर इलाज करा रहे हैं। जयवीर सिंह अपने मवेशी बेचकर परिवार के सदस्यों का उपचार करा रहे है। जयवीर ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोई जांच नहीं होती। केवल गोलियां देकर टरका दिया जाता है। गांव में अभी तक स्वास्थ्य टीम नहीं आई। कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। अनुज पाल, उनकी पत्नी पूजा व पुत्र लविश आठ दिन से बुखार से जूझ रहे हैं। इलाज कराते काफी कर्ज हो गया। लाली पत्नी प्रशांत व उनके पुत्र अंश और तनिष्क भी कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। आराध्या पुत्री अनूप, पीहू पुत्री सुमित सक्सेना, गौरव पुत्र विनोद श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग भी बुखार से परेशान हैं। प्लेटलेट्स कम हो जाने से लोग भयभीत हैं। 22 वर्षीय रीता पत्नी धर्मेंद्र की दो दिन पूर्व बुखार से मौत हो गई। अनूप व मलिखान सिंह ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं आई। सीएचसी पर गोलियां देकर टरका दिया जाता है, जांच नहीं की जाती। चेयरमैन हरीश कुमार ने बताया कि किदवई नगर में फागिग मशीन व स्प्रे मशीन भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी