सीडीएस, उनकी पत्नी और जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद हेलीकाप्टर हादसे में मृत सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:34 PM (IST)
सीडीएस, उनकी पत्नी और जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
सीडीएस, उनकी पत्नी और जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हेलीकाप्टर हादसे में मृत सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य जवानों को भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के सामने सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आदि ने विचार व्यक्त किए। जनरल विपिन रावत की मौत को देश की अपूर्णीय क्षति बताया। हिदू महासभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में लालगेट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृत सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कायमगंज में प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में शिक्षकों व बच्चों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला, जयवीर, प्रेमवती आदि मौजूद रहीं। फरियाब खान, नितिन गुप्ता, मोहित शाक्य आदि युवकों ने टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर सीडीएस जनरल विपिन रावत का चित्र लगाया। कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। शमसाबाद में किसान नेता राम बहादुर राजपूत, संजय गंगवार आदि ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। कायमगंज में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह गंगवार, रेवन्यू बार अध्यक्ष राघव शुक्ला, विश्व बंधु परिषद की ओर से प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा, प्रोफेसर कुलदीप आर्य, गीतकार पवन बाथम आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश मिश्रा दिन्नू, हिदू महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, शिवांगी गौतम के नेतृत्व में शाम को चौक पर सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के चित्र लगाकर श्रद्धांजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी