पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण कानपुर में शुरू

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद के नव चयनित पंचायत सहायकों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:34 PM (IST)
पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण कानपुर में शुरू
पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण कानपुर में शुरू

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद के नव चयनित पंचायत सहायकों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शनिवार से कानपुर में शुरू हुआ। एक सप्ताह तक तीन बैच में चलने वाले आवासीय प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को उनके काम के बारे में मूलभूत जानकारियां दी गईं।

जिला पंचायतराज अधिकारी एनके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कानपुर नगर स्थित महाराणा प्रताप इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रथम बैच में कुल 190 पुरुष पंचायत सहायकों का चयन किया गया था, जिसमें 172 ही उपस्थित हैं। विकास खंड बढ़पुर, कायमगंज व मोहम्मदाबाद से दो-दो, नवाबगंज से पांच, राजेपुर से छह व समशाबाद से एक पंचायत सहायक अनुपस्थित है। विकास खंड कमालगंज के सभी पुरुष पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण 16 दिसंबर को प्रस्तावित है। छह-सात दिसम्बर को विकास खंड कमालगंज, राजेपुर व समशाबाद की समस्त महिला पंचायत सहायकों तथा आठ-नौ दिसम्बर को विकास खंड बढ़पुर, मोहम्मदाबाद, कायमगंज व नवाबगंज की समस्त महिला पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

उप निदेशक पंचायतीराज अभय कुमार शाही ने बताया कि प्रशिक्षण में पहले दिन पंचायत सहायकों से अपेक्षायें, ग्राम पंचायत की छह स्थायी समितियों के गठन, बैठक की जानकारी पंचायत भवन के ग्राम सचिवालय के रूप में उपयोगिता, जनसुविधा केन्द्र से उपलब्ध करायी जा रही सेवायें, सिटीजन चार्टर, 15वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के तहत अनुमन्य कार्य, जीपीडीपी, पंचायत पुरस्कार, पीएफएमएस, ई-ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के महत्वपूर्ण घटकों के बारे बताया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान पंचायती राज निदेशालय स्तर से मास्टर ट्रेनर के रूप में विपिन कुमार, अतुल प्रकाश त्रिवेदी, सौरभ कुमार गुप्ता व उमेश त्रिपाठी को नामित किया गया।

chat bot
आपका साथी