मिट्टी का अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया

संवाद सूत्र नवाबगंज खनन निरीक्षक व पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन करते मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:08 PM (IST)
मिट्टी का अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया
मिट्टी का अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया

संवाद सूत्र, नवाबगंज : खनन निरीक्षक व पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन करते मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया। खनन में लगा बुलडोजर व अन्य ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक भाग गए।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांवों में रात में मिट्टी के खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफिया शाम होते ही पुलिस की मिली भगत से गांव दुनाया जाने वाले मार्ग, करनपुर पुठरी मार्ग, मंझना मार्ग, बबना मार्ग आदि में खाली पड़ी जमीन पर बुलडोजर व एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को लगाकर मिट्टी का अवैध खनन करने में जुट जाते है। रात भर मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर फर्राटा भरकर मिट्टी को गंतव्य तक पहुंचाने में लगे रहते हैं। सुबह होते ही खनन का कार्य बंद कर दिया जाता हैं। रविवार रात गांव समैचीपुर व ढुडियापुर के पास बुलडोजर लगाकर ट्रैक्टरों से मिट्टी के अवैध खनन होने की सूचना खनन निरीक्षक राजीव रंजन व उपनिरीक्षक देवी प्रसाद गौतम को मिली। रात लगभग एक बजे खनन निरीक्षक व उपनिरीक्षक ने पुलिस बल के साथ छापामारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्राली में मिट्टी भरे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। इस दौरान खनन कर रहे अन्य ट्रैक्टर व बुलडोजर लेकर चालक मौके से भाग गए। खनन निरीक्षक ने पकड़े गए ट्रैक्टर को अवैध खनन में सीज कर दिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि ट्राली में मिट्टी भरे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। खनन कर रही बुलडोजर व अन्य ट्रैक्टर मौके से भाग गए।

chat bot
आपका साथी