अवैध खनन की बालू फेंककर भागा ट्रैक्टर चालक

संवाद सहयोगी कायमगंज कायमगंज क्षेत्र के गंगा तराई मार्ग पर खनन अधिकारी ने बालू भरी ट्रैक्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:26 PM (IST)
अवैध खनन की बालू फेंककर भागा ट्रैक्टर चालक
अवैध खनन की बालू फेंककर भागा ट्रैक्टर चालक

संवाद सहयोगी, कायमगंज : कायमगंज क्षेत्र के गंगा तराई मार्ग पर खनन अधिकारी ने बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली रोकी तो चालक ट्राली की बालू फेंक भागने लगा। इसी भगदड़ में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, लेकिन चालक भाग गया। खनन अधिकारी ने पुलिस की सहायता से ट्रैक्टर को कोतवाली पहुंचा कर सीज किया। खनन अधिकारी के मुताबिक अवैध खनन के मामले में दो लाख एक हजार का जुर्माना भी लगेगा।

कायमगंज क्षेत्र में बालू के अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे कायमगंज के गंगा तराई मार्ग पर निगरानी की। गांव मुड़ौल के पास तेज गति से आती हुई बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया। चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाए और तेज दौड़ाया व बालू सड़क पर फेंक भागा। इसी भगदड़ में ट्राली सहित ट्रैक्टर पलट गया। चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। खनन अधिकारी ने ग्रामीणों व पुलिस की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कराकर उसे कायमगंज कोतवाली पहुंचाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। खनन अधिकारी ने मुताबिक बिना नंबर के ट्रैक्टर के इंजन नंबर व चेचिस नंबर लिखकर उसे एमवी एक्ट से तहत सीज कर दिया गया। वहीं अवैध खनन के मामले में जिलाधिकारी को आख्या भेजी है। उनके आदेश से दो लाख एक हजार रुपए जुर्माना होगा।

chat bot
आपका साथी