बीसी संचालक की खुदकुशी के मामले में कोटेदार समेत तीन फंसे

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद दो दिन पहले बीसी संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:15 PM (IST)
बीसी संचालक की खुदकुशी के मामले में कोटेदार समेत तीन फंसे
बीसी संचालक की खुदकुशी के मामले में कोटेदार समेत तीन फंसे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : दो दिन पहले बीसी संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने एक कोटेदार व उसके कर्मचारी व उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शहर कोतवाली के मुहल्ला कछियाना निवासी बीसी संचालक स्वदेश कुमार श्रीवास्तव ने 26 नवंबर की शाम को घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसकी पत्नी व डाकघर की बीमा अभिकर्ता कल्पना देवी ने मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी राशन कोटेदार मुकेश चौहान व उनके कर्मचारी मुहल्ला छावनी निवासी नन्हें लाल व उसकी पत्नी आरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार नन्हेंलाल व आरती 10 अज्ञात लोगों को लेकर 26 नवंबर को स्वदेश कुमार की दुकान पर आए और कहा कि कोटेदार मुकेश चौहान की दुकान पर बुला ले गए। स्वदेश जैसे ही मुकेश चौहान के कोटे पर पहुंचे तो तीनों ने बीसी के रुपयों का तगादा करते हुए मारपीट की। मारपीट से स्वदेश के चोटें भी आईं। इससे स्वदेश ने अपमानित महसूस किया और घर आकर खुदकुशी कर ली। तीनों आरोपितों ने ही स्वदेश को खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी