तीन मुक्केबाज राज्य सीनियर टीम में चयन को देंगी ट्रायल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद 13 व 14 अक्टूबर को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:04 PM (IST)
तीन मुक्केबाज राज्य सीनियर टीम में चयन को देंगी ट्रायल
तीन मुक्केबाज राज्य सीनियर टीम में चयन को देंगी ट्रायल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 13 व 14 अक्टूबर को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर महिला मुक्केबाजी टीम के चयन का ट्रायल होगा। इसमें भाग लेने के लिए जिले की तीन महिला मुक्केबाजों का चयन किया गया है।

स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सोमवार को राज्य सीनियर महिला मुक्केबाजी चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए जिले की मुक्केबाज नेहा सिंह, प्रिया राठौर व नेहा पाल का चयन किया गया। यह लोग मंगलवार को गाजियाबाद के लिए रवाना होंगी। चयनित खिलाड़ियों को जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने बधाई दी। जिला व्यायाम शिक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला मुक्केबाजी टीम के चयनित खिलाड़ी 21 से 27 अक्टूबर तक सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार (हरियाणा) में होने वाली पाचवीं सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मुक्केबाज नेहा सिंह ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का ही फल है, जो उनका चयन हो सका। प्रिया राठौर व नेहा पाल का कहना था कि उनका लक्ष्य राज्य सीनियर महिला मुक्केबाजी टीम में शामिल होने का है। इस अवसर पर मनोज कुमार, अजय प्रताप सिंह, सचिद्र सिंह, प्रताप सिंह गंगवार व सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी