लूट में दो किशोरों समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र नवाबगंज आरटीओ कर्मचारी बनकर छह दिन पूर्व बाइक नकदी व मोबाइल लूट लिया गया थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:16 PM (IST)
लूट में दो किशोरों समेत तीन गिरफ्तार
लूट में दो किशोरों समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, नवाबगंज : आरटीओ कर्मचारी बनकर छह दिन पूर्व बाइक, नकदी व मोबाइल लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस व एसओजी टीम ने इटावा के एक शातिर युवक के अलावा दो किशोरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को लूटपाट की घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के मोहल्ला सिवान नगर निवासी जुनैद उर्फ आसिफ 17 अक्टूबर को कस्बा कमालगंज निवासी अपने मित्र समीर के साथ थाना शमसाबाद क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। नवाबगंज मोहम्मदाबाद मार्ग पर स्थित एक कॉलेज के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने खुद को आरटीओ कर्मचारी बताकर बाइक रुकवा ली और जुनैद व समीर से हाथापाई कर बाइक, जेब में रखे 600 रुपये व मोबाइल लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष पूनम जादौन, बबना चौकी प्रभारी विनोद कुमार व एसओजी टीम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कालोनी के मोहल्ला विजय नगर चौराहा निवासी सुमित कुमार व कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर रामलीला मैदान निवासी दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने रोहिला चौराहे से बाइक का पीछा किया था। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ मोहम्मदाबाद शोहराब आलम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी