बिना भेदभाव के विकास कराने वाले को मिलेगा वोट

संवाद सूत्र नवाबगंज चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने भी गांव में घर घर जाकर लोगों से अपन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:04 PM (IST)
बिना भेदभाव के विकास कराने वाले को मिलेगा वोट
बिना भेदभाव के विकास कराने वाले को मिलेगा वोट

संवाद सूत्र, नवाबगंज : चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने भी गांव में घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट डलवाने के प्रयास शुरू कर दिए। लोगों के पास खेतों में गेहूं, मक्का, दलहन की फसलों की कटाई से लेकर सिचाई, निराई व गुड़ाई का काम तो अधिक है ही, लेकिन काम खत्म करने पर मौका मिलते ही लोग एक जगह इकट्ठा होकर चुनाव की चर्चा करना नहीं भूल रहे हैं। ग्रामीण इस बार बिना भेदभाव के गांव का विकास कराने वाले प्रत्याशी को ही जीत दिलाने की बात कह रहे हैं।

शमसाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत बबुरारा में दो मजरे गढि़या व सुकरैया है। गांव की आबादी लगभग 3 हजार व 1112 मतदाता हैं। गांव से प्रधान पद के आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। खेतों में काम अधिक होने से दोपहर बाद गांव के अधिकांश लोग अपने खेतों की ओर निकल गए। सायं साढ़े चार बजे गांव पहुंचने पर गांव के ही आशुतोष दीक्षित के बरामदे में कुछ ग्रामीण कुर्सियों व चारपाई पर बैठे पंचायत चुनाव पर ही चर्चा करते मिले। गांव के अनिल दीक्षित बोले कि प्रधान बनने के बाद कोई भी लोगों से पूछने नहीं आता है। सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने में भी भेदभाव किया जाता है। तभी बीच में अरविद सक्सेना, कमल कुमार सक्सेना व रतीराम बाथम बोले कि अबकी ऐसा प्रधान जिताओ जो जीतने के बाद गांव की साफ सफाई सही करबाबे। तभी वही बैठे अरविद दीक्षित, अभिषेक दीक्षित व आशुतोष दीक्षित बोले कि अबकी बार गांव से शिक्षित प्रत्याशी को ही वोट देंगे, जिससे वह जीतने के बाद सरकार की योजनाओं का फायदा बिना किसी भेदभाव से हम सबको दिलाए। कमलेश तिवारी व अंकित तिवारी बोले कि हम लोग भी बिना किसी लोभ लालच के ईमानदार व सबके साथ चलने बाले प्रत्याशी को वोट देंगे। जिससे जीतने के बाद वह गांव का सबसे मिलकर विकास कार्य कराए। जो हम सभी के सुख दुख में साथ खड़ा हो।

chat bot
आपका साथी