विद्युत सब स्टेशन के स्टोर रूम से करीब दो लाख की चोरी

संवाद सूत्र जहानगंज विद्युत सबस्टेशन के स्टोर रूम से लंबे अरसे से चोरों ने करीब दो लाख रुपये

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:17 PM (IST)
विद्युत सब स्टेशन के स्टोर रूम से करीब दो लाख की चोरी
विद्युत सब स्टेशन के स्टोर रूम से करीब दो लाख की चोरी

संवाद सूत्र, जहानगंज : विद्युत सबस्टेशन के स्टोर रूम से लंबे अरसे से चोरों ने करीब दो लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली। मामले में अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कबाड़ा बीनने वाली सात महिलाओं को चोरी के कुछ सामान के साथ हिरासत में लिया है।

थाने के ठीक सामने बने विद्युत सब स्टेशन स्टोर रूम से बीते कुछ दिनों से लगातार सामान चोरी हो रहा था। जिस पर अवर अभियंता मासूम अली ने स्टोर रूम की रखवाली के लिए कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। सोमवार को स्टोर रूम से निकलते हुए दो बालकों को देख लिया, तो स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया। चोरों ने स्टोर रूम से 25 कापर की सीटी, 20 बुश, 53 बुसिग राड, चार स्पाउड, एक टीपी सेट गायब मिले। मामले में थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने वहीं रामाधार कोल्ड के पास ग्राम पंचायत की पड़ी खाली जमीन पर रह रही घुमंतू जाति की सात महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।लोगों की माने तो चोरी की जानकारी न तो विद्युत सबस्टेशन के अवर अभियंता को थी और न ही किसी कर्मचारी को। हुआ यह कि सोमवार को फर्रुखाबाद में एक कबाड़ी की दुकान पर विद्युत विभाग का कुछ माल पकड़ा गया। वहां से पता चला कि सारा माल विद्युत सब स्टेशन जहानगंज के स्टोर रूम से चुराया हुआ है।थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी