मासूम चोरों के पेच में दर्ज नहीं हुआ चोरी का मुकदमा

संवाद सूत्र जहानगंज थाने के ठीक सामने बने विद्युत सब स्टेशन के स्टोर रूम के सोमवार को दिनद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:45 PM (IST)
मासूम चोरों के पेच में दर्ज नहीं हुआ चोरी का मुकदमा
मासूम चोरों के पेच में दर्ज नहीं हुआ चोरी का मुकदमा

संवाद सूत्र, जहानगंज : थाने के ठीक सामने बने विद्युत सब स्टेशन के स्टोर रूम के सोमवार को दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ मासूम चोरों ने स्टोर रूम से 25 तांबे की सीटी, 20 बुश, 53 बुसिग राड, चार स्पाउड, एक टीपी सेट चोरी कर लिया था। सारा सामान ई रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे। अचानक लाइनमैन की नजर पड़ गई और सामान सहित तीन बालकों को पकड़ लिया गया। चोरी के माल समेत पकड़े गए मासूम बालकों को अवर अभियंता मासूम अली ने पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने मामले में पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने रामाधार कोल्ड स्टोरेज के पास ग्राम पंचायत की पड़ी खाली जमीन पर रह रही घुमंतू जाति की सात महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि चोरों की उम्र 6, 8 व 11 साल की है। इनके अभिभावकों को तलाशा जा रहा है। पकड़ा गया ईरिक्शा भी किराए का है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी