रेलवे कालोनी के आवास का ताला तोड़ चोरी

कायमगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात ट्रैक मेंटेनर अवनीश कुमार मीणा रेलवे कालोनी के एस-27 अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:42 PM (IST)
रेलवे कालोनी के आवास का ताला तोड़ चोरी
रेलवे कालोनी के आवास का ताला तोड़ चोरी

कायमगंज : रेलवे स्टेशन पर तैनात ट्रैक मेंटेनर अवनीश कुमार मीणा रेलवे कालोनी के एस-27 आवास में रहते हैं। आवास में ताला डालकर ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी से वापस पहुंचने पर पाया कि आवास का ताला टूटा पड़ा है। दोनों कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे। सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा देख उन्हें चोरी का आभास हुआ। सामान चेक करने पर पता लगा कि पांच हजार नकदी, रेलवे की टार्च, पर्सनल टार्च व कुछ अन्य छुटपुट सामान व कपड़े आदि गायब थे। -संस

--------- मारपीट में दो महिलाएं घायल

नवाबगंज : गांव सोना जानकीपुर निवासी प्रदीप कुमार का परिवार के ही लोगों से बंटवारे को लेकर विवाद है। गुरुवार सुबह पार्वती देवी पत्नी प्रदीप कुमार कूड़ा डालने खेत पर गई थीं। भंवर सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी ने कूड़ा डालने का विरोध किया। दोनों पक्षों में विवाद के बाद लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें पार्वती व सुमित्रा घायल हो गईं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। -संसू

---------- नकदी, जेवर चोरी में मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद : मोहल्ला गांधी नगर निवासी सतेंद्र व खुर्शीद के घरों का ताला तोड़कर चोर मंगलवार रात जेवर व नकदी चोरी कर ले गए थे। सतेंद्र के घर ताला पड़ा था और वह परिवार के साथ नोएडा में रह रहे थे। सतेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र में कई चोरियां होने से ग्रामीण भयभीत हैं। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिद ने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, शीघ्र ही चोरियों का पर्दाफाश किया जाएगा। -संसू ----

दो युवकों का शांतिभंग में चालान

संकिसा : जमीनी विवाद में गांव भूड़नगरिया निवासी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव उर्फ भूरे के पुत्र सुमित यादव व दूसरे पक्ष के भट्ठा मालिक बृजेश कुमार यादव के पुत्र वैभव यादव का थाना प्रभारी डीपी गौतम ने शांतिभंग में चालान किया। -संसू

chat bot
आपका साथी