पैर फिसलने से युवक काली नदी में डूबा

संवाद सूत्र कमालगंज काली नदी किनारे गया युवक पैर फिसलने से डूब गया। सूचना पर रोते बिलखते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:32 PM (IST)
पैर फिसलने से युवक काली नदी में डूबा
पैर फिसलने से युवक काली नदी में डूबा

संवाद सूत्र, कमालगंज : काली नदी किनारे गया युवक पैर फिसलने से डूब गया। सूचना पर रोते बिलखते स्वजन व ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे। सूचना पर यूपी 112, खुदागंज चौकी व कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आजाद नगर भटपुरा से गोताखोर बुलाकर युवक की खोजबीन की गई।

गांव वहबलापुर निवासी निवासी राधेश्याम सक्सेना का 22 वर्षीय पुत्र बृजेश उर्फ बड्डी बुधवार सायं काली नदी किनारे गया था। वहां पैर फिसलने से वह काली नदी के गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया। सूचना पर बृजेश के मां रामवती, पत्नी कीर्ति व रोते बिलखते स्वजन ग्रामीणों के साथ नदी किनारे पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। यूपी 112, खुदागंज चौकी पुलिस व थाने से उपनिरीक्षक भभूती प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आजाद नगर भटपुरा से गोताखोर बुलाकर युवक की खोजबीन कराई। देर शाम तक खोजबीन जारी रही। ग्रामीणों ने बताया युवक के पिता मजदूरी करते हैं। पांच भाई गुड्डू, राजेश, रामकुमार व प्रमोद में बृजेश तीसरे नंबर का है। तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है। एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी, एक पुत्र है।

-------

तैर न पाने के कारण भाई देखता रह गया

भाई प्रमोद ने बताया कि बृजेश घर से काली नदी के लिए निकला था। उसके पीछे वह भी बकरियां चराने काली नदी किनारे आ गया था। बृजेश पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। वह नदी किनारे तमाशबीन बना रहा। तैर न पाने की बेबसी के कारण डूबते भाई की कोई मदद न कर सका। उसने दौड़कर घर जाकर स्वजन को सूचना दी। भाई राजेश गांव का चौकीदार है। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी