सरकार की आमद को सजीं शहर की गलियां और मोहल्ले

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद हजरत मोहम्मद मुस्तफा की यौमे पैदाइश पर शहर के अल्पसंख्यक बह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:16 PM (IST)
सरकार की आमद को सजीं शहर की गलियां और मोहल्ले
सरकार की आमद को सजीं शहर की गलियां और मोहल्ले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हजरत मोहम्मद मुस्तफा की यौमे पैदाइश पर शहर के अल्पसंख्यक बहुल मोहल्लों में रौनक नजर आई। गलियों और मोहल्लों को झंडियों व लाइटों से सजाया गया।

मंगलवार को बारहवफात के जुलूस की अनुमति न मिलने पर शहर के विभिन्न मोहल्लों की गलियों, जरदोजी कारखानों और घरों पर सजावट की गई। जगह-जगह सरकार की आमद है, मरहबा-मरहबा के बैनर लगे दिखे। ईद मिलादुन्नबी की सजावट में किशोरों से लेकर बुजुर्गों तक ने सहयोग किया। शहर के मोहल्ला मनिहारी में झंडे और बैनर लगाकर एक दूसरे को ईद मीलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई। मनिहारी के निवासी बुजुर्ग शायर मोहम्मद गुलाम हुसैन उर्फ बिलाल शाफिकी की ने बताया कि मनिहारी के अलावा खटकपुरा इज्जत खां, तकियानसरत शाह, नखास, चीनीग्रान, सूफी खां, खैराती खां, घड़ी अब्दुल मजीद खां असगर रोड, कटरा बक्शी, शमशेर खानी, डबग्रान आदि मोहल्लों में भी सुंदर सजावट की गई है।

मौलाना कारी हाजी मुख्तार आलम कादरी ने बताया कि मदरसा अंजुमन शमसुल उलूम घूमना बाजार में 19 अक्टूबर को बाद नमाज इशा जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जा रहा है। जलसे में मौलाना मुफ्ती शमशाद अहमद चतुर्वेदी तकरीर फरमाएंगे और मुकामी शायर अपना कलाम पेश करेंगे। जलसे में संचालन की जिम्मेदारी कारी शाह फसीह मुजीबी करेंगे। कटरा बू अली खां, पुल खाम, नाला फिदाई खां आदि मोहल्लों में भी सजावट दिखी। दरगाहों पर भी सजावट की गई।

chat bot
आपका साथी