अफसर बोले टेंपो बचाने में सड़क की कच्ची मिट्टी से फिसली थी बस

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हुई दिल्ली जा रही रोडवेज बस साम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:05 PM (IST)
अफसर बोले टेंपो बचाने में सड़क की कच्ची मिट्टी से फिसली थी बस
अफसर बोले टेंपो बचाने में सड़क की कच्ची मिट्टी से फिसली थी बस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हुई दिल्ली जा रही रोडवेज बस सामने से आ रहे टेंपो में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी थी। इससे बस में सवार 14 सवारियां और टेंपो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तेज गति होने के कारण हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच की और कहा कि टेंपो बचाने के चक्कर में बस का अगला पहिया नीचे उतारा को गीली मिट्टी के कारण वह फिसल गई और पेड़ में टकरा गई।

थाना शमशाबाद क्षेत्र में गांव हजियापुर के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुई फर्रुखाबाद डिपो की बस का निरीक्षण शुक्रवार रात में ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरसी यादव, वरिष्ठ फोरमैन ओमप्रकाश व बस संचालन प्रभारी गौरीशंकर ने किया। रोडवेज अधिकारी रात में शमशाबाद थाने भी गए। संचालन प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय समय बस में 39 सवारी बैठी थीं। जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। डिपो को बस में सवार 14 सवारियों के घायल होने की सूची मिली है। घायल संविदा चालक अभिषेक सिंह द्वितीय का इलाज सैफई में चल रहा है। उसके सिर में चोट है। उससे बातचीत हुई है। ठीक होने पर ही बयान दर्ज किए जा सकेंगे। प्रारंभिक जांच में फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि चालक की गलती से घटना हुई। घटना के संबंध में परिचालक ब्रजमोहन की ओर से थाने में प्रार्थनापत्र भेजा गया है। वरिष्ठ फोरमैन ओमप्रकाश ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस पांच वर्ष ही पुरानी थी। इसकी गिनती डिपो की अच्छी बसों में थी। बस लगभग पांच लाख किलोमीटर ही चली है। बस अधिक क्षतिग्रस्त है। उसे इटावा कार्यशाला भेजा जाएगा। बस का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस का अगला पहिया सड़क से नीचे उतरा और कच्ची मिट्टी में पहिया स्लिप हुआ और बस अनियंत्रित होकर पहले टेंपो से टकराई और फिर पेड़ से भिड़ गई।

chat bot
आपका साथी