दिल्ली से आए प्रवासी कारोबारी युवक को चुन लिया प्रधान

संवाद सूत्र नवाबगंज वर्षो से दिल्ली में रहकर बेकरी संचालक युवक का लॉकडाउन में कारोब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:20 PM (IST)
दिल्ली से आए प्रवासी कारोबारी युवक को चुन लिया प्रधान
दिल्ली से आए प्रवासी कारोबारी युवक को चुन लिया प्रधान

संवाद सूत्र, नवाबगंज : वर्षो से दिल्ली में रहकर बेकरी संचालक युवक का लॉकडाउन में कारोबार बंद हुआ तो वह गांव लौट आया। किस्मत देखिए कि गांव की जनता ने उसी को गांव का प्रधान चुन लिया। हालांकि युवक पहले से ही अक्सर गांव आकर यहां निजी खर्च से गांव में साफ सफाई व अन्य कामों में योगदान दे रहा था। इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। गांव के लोगों को इस बार पढ़े व लोगों के हित में काम करने वाले प्रत्याशी की जरूरत थी।

कारोबार बंद होने पर दिल्ली से पैतृक गांव ललई लौटे पढ़े लिखे और जागरूक युवा अब्दुल मतलूब को ग्रामीणों ने इस बार गांव की कमान संभालने के लिए प्रेरित किया। वह पिछले तीन वर्ष से अक्सर गांव आते-जाते रहते थे और गांव में सार्वजनिक हित के कामों में योगदान करते रहते थे। ग्रामीणों के कहने पर अब्दुल मतलूब ने ग्राम प्रधान पद पर अपना नामांकन कर दिया। मतदान के दौरान ग्रामीणों ने अब्दुल मतलूब के पक्ष में मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी शहनवाज हैदर आबिदी ने जब अब्दुल मतलूब के 284 मतों से विजयी घोषित किया तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि वह पहले चुनाव में ही प्रधान बन गए। जीत के प्रमाणपत्र के तौर पर मिले लोगों के भरोसे को देखकर अब्दुल मतलूब की आंखें नम हो गई। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में रहकर अपने पैतृक बेकरी के कारोबार को देखते हैं। गांव के लोगों ने प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर जो भरोसा जताया है, उसे निभाने का सदैव प्रयास करूंगा। अपने गांव में विकास कराकर जिले का सबसे सुंदर गांव बनाने की कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी