विधान परिषद निर्वाचन की पोलिग पार्टी पहुंचीं

संवाद सहयोगी कायमगंज विधान परिषद सदस्य चुनाव के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:03 PM (IST)
विधान परिषद निर्वाचन की पोलिग पार्टी पहुंचीं
विधान परिषद निर्वाचन की पोलिग पार्टी पहुंचीं

संवाद सहयोगी, कायमगंज : विधान परिषद सदस्य चुनाव के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सोमवार शाम पोलिग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच गई हैं।

कायमगंज तहसील कार्यालय परिसर में कायमगंज नगर व विकास खंड के मतदाताओं के लिए पांच पोलिग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर पोलिग पार्टियां पहुंच गई। पोलिग पार्टियों ने मतदान सामग्री परखने, मतपत्रों का मिलान व मतदान से पहले किए जाने वाले कार्य निपटाए। पोलिग बूथों पर बेरीकेडिग से सुरक्षा इंतजामों के अलावा कोरोना के मद्देनजर शारीरिक दूरी के लिए मतदाताओं के खड़े होने के लिए फर्श पर निर्धारित दूरी पर पेंट के गोले बनाए गए। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार की सूचनानुसार जिलाधिकारी के आदेश से मतदान स्थल के पास दो सौ मीटर परिधि क्षेत्र में सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। विधान परिषद चुनाव को चार जोनल व 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनाव को लिए जनपद को चार जोन में बांट कर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी 11 केंद्रों पर अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

तहसील सदर के नगर क्षेत्र में स्थित पांच पोलिग स्टेशन के लिए नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्या को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यहां पर म्यूनिस्पल इंटर कॉलेज पर अधिशासी अभियंता लघु सिचाई सुशील कुमार को, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एनपी सिंह को, राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद पर अधिशासी अभियंता ट्यूबवेल ओम प्रकाश गुप्ता को, भारतीया पाठशाला पर तहसीलदार सदर राजू कुमार को और बढ़पुर ब्लॉक कार्यालय पर संबंधित प्रभारी खंड विकास अधिकारी भारत प्रसाद को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोल मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर के पास दो मतदान केंद्र रहेंगे। इनमें ब्लॉक कार्यालय कमालगंज पर संबंधित प्रभारी बीडीओ राजेश बघेल को और ब्लॉक कार्यालय मोहम्मदाबाद पर संबंधित बीडीओ राजबहादुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम कायमगंज के पास तीन मतदान केंद्र हैं। तहसील कायमगंज केंद्र पर संबंधित तहसीलदार प्रदीप कुमार को, शमसाबाद ब्लॉक कार्यालय पर संबंधित बीडीओ विजय कुमार को और ब्लॉक कायमगंज पर तहसीलदार न्यायिक संतोष कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। एसडीएम अमृतपुर बृजेंद्र कुमार को तहसील क्षेत्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके पास मात्र एक मतदान केंद्र राजेपुर ब्लॉक है। यहां पर संबंधित तहसीलदार भूपाल सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी