दारोगा ने मुकदमे में एफआर लगाने के नाम लिए रुपये

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद आठ माह बीत जाने के बाद सैनिक के स्वजन और ग्रामीणों ने जहानगं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 07:21 PM (IST)
दारोगा ने मुकदमे में एफआर लगाने के नाम लिए रुपये
दारोगा ने मुकदमे में एफआर लगाने के नाम लिए रुपये

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आठ माह बीत जाने के बाद सैनिक के स्वजन और ग्रामीणों ने जहानगंज थाने के दारोगा पर मुकदमे में एफआर लगाने के नाम रुपये लेने का आरोप लगाकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसपी ने मामले की जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंपी।

जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला पाल निवासी प्रवेश पाल, संतोष कुमार, संदीप कुमार, रामप्रकाश, मुन्नूलाल, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र, संजीव कुमार, संदीप कुमार, हेतराम व महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली से शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। प्रवेश ने बताया कि थल सेना में कार्यरत सैनिक भाई अनिल कुमार की शादी मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायन नगला निवासी ब्रह्मजीत की पुत्री ममता देवी से हुई थी। शादी के बाद से ममता देवी विवाद करने लगी। उन्होंने आरोप लगाया जब अनिल छुट्टी पर घर आए तो ममता ने 25 जुलाई 2020 को मायके वालों की सहायता से झूठी घटना बनाकर दारोगा दलवीर सिंह से सांठगांठ कर घर पर रखा जेवर निकलवा लिया और मुकदमा दर्ज करवा दिया। दारोगा ने गांव में आकर घटना झूठी बताकर एफआर लगाने के नाम पर रुपये ले लिए। दारोगा से रुपये वापस मांगने पर उन्होंने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने दारोगा से 30 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले की जांच सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम को दी है। 'सैनिक की पत्नी की पिटाई कर दी गई थी। जिससे उसका हाथ टूट गया था। महिला ने अपने मायके वालों को बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई थी। जब पुलिस पहुंची तो पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की गई। मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगा दी गई है। रुपये लेने का आरोप गलत है।'

दिनेश गौतम, थाना प्रभारी जहानगंज

chat bot
आपका साथी