रा एजेंट बताकर युवती को फोन पर मिली धमकियां

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद युवती के मोबाइल पर कुछ दिनों से कई फोन व मैसेज आ रहे थे। ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:15 PM (IST)
रा एजेंट बताकर युवती को फोन पर मिली धमकियां
रा एजेंट बताकर युवती को फोन पर मिली धमकियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : युवती के मोबाइल पर कुछ दिनों से कई फोन व मैसेज आ रहे थे। बात करने वाला व्यक्ति खुद को रा एजेंट बताकर 15 अगस्त को युवती से कुछ काम करवाने के लिए कह रहा था। युवती के मना करने पर उसके परिवार के सदस्य की हत्या करने धमकी दी। पीड़िता ने एसपी को संबोधित प्रार्थनापत्र शिकायत प्रकोष्ठ के पोर्टल पर भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि उसके मोबाइल पर कुछ दिनों से कई नंबरों से धमकी भरे मैसेज व काल आ रहे थे। उसने हेल्प लाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसे नंबर अनब्लाक करने को कहा गया। नंबर अनब्लाक करते ही पुन: मैसेज व काल आने लगे। बात करने वाला व्यक्ति खुद को रा का एजेंट बताता है और 15 अगस्त को उससे कुछ काम करवाने की बात कर रहा है। पीड़िता ने उसके कहे अनुसार काम करने से मना किया तब उसके परिवार के किसी सदस्य को कम करने की धमकी दी गई। यह भी कहा कि डीएम, एसपी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पीड़िता का दावा है कि उसके पास रिकार्डिंग उपलब्ध है। जिससे उसे आतंकवादी गतिविधि प्रतीत हो रही है। वह डरी हुई है और जान का खतरा महसूस कर रही है। मुकदमे की विवेचना शहर कोतवाली प्रभारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत प्रकोष्ठ के पोर्टल पर प्रार्थनापत्र मिला था। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नंबरों को सर्विलांस पर लगाने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। पीड़िता से अभी बात नहीं हो पायी है। गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी