जिले को मिलेंगे 1000 शिक्षक, काउंसिलिग आज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में एक हजार शिक्षकों की भत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:10 PM (IST)
जिले को मिलेंगे 1000 शिक्षक, काउंसिलिग आज
जिले को मिलेंगे 1000 शिक्षक, काउंसिलिग आज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में एक हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। बुधवार से जीजीआईसी फतेहगढ़ में काउंसिलिग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। काउंसलिग में आठ काउंटर लगाकर 30 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बीएसए ने मंगलवार को काउंसिलिग स्थल का जायजा लिया।

बीएसए लालजी यादव जीजीआइसी फतेहगढ़ पहुंचे और सीटें आदि साफ करवाई। ड्यूटी में लगे विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह लोग तीन से छह जून तक सुबह 9 बजे जीजीआइसी पहुंचे। काउंसिलिग के दौरान अभ्यर्थी शारीरिक दूरी का पालन रखें। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काउंसलिग होगी। बीएसए दफ्तर में काउंसलिग के दिशा-निर्देश संबंधी सूचियां भी चस्पा की गई, जिन्हें देखने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। बीएसए ने बताया कि तीन व चार जून को काउंसलिग होगी। सभी डीसी व बीईओ समेत 30 कर्मचारियों की ड्यूटी काउंसिलिग में लगाई है। डीएन कॉलेज में बनेगा पार्किंग स्थल

शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी आएंगे, उनके वाहन खड़े करने की व्यवस्था डीएन कॉलेज में की गई है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि काउंसलिग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को पत्र भेजकर फोर्स की मांगा है। डीएन कॉलेज को पार्किंग स्थल बनाया गया है। आज महिला व दिव्यांग और कल केवल पुरुषों की होगी काउंसिलिग

फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि 3 जून को महिला, दिव्यांग, विशेष आरक्षण श्रेणी वाले और 4 जून को केवल पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इस कारण आवश्यक अभ्यर्थी काउंसलिग के लिए आएं।

chat bot
आपका साथी