पल्ला, कादरीगेट और खुदागंज चौकी प्रभारी का चार्ज छिना

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन चौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:20 PM (IST)
पल्ला, कादरीगेट और खुदागंज चौकी प्रभारी का चार्ज छिना
पल्ला, कादरीगेट और खुदागंज चौकी प्रभारी का चार्ज छिना

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन चौकी प्रभारियों को थानों में भेज दिया। पुलिस में तैनात निरीक्षक को फतेहगढ़ कोतवाली के अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा 16 अन्य उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक कमलेश कुमार को निरीक्षक अपराध कोतवाली फतेहगढ़, निरीक्षक मिर्जा सदरे आलम बेग को प्रभारी मॉनीटरिग सेल की जिम्मेदारी दी। उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार तिवारी को प्रभारी सम्मन सेल, प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी खुदागंज कमालगंज, राजेश राय को चौकी प्रभारी कादरीगेट, बाल कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी पल्ला बनाया। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को कोतवाली फतेहगढ़, प्रभारी सम्मन सेल प्रभारी कृष्णावतार तिवारी को न्यायालय सुरक्षा, जहानगंज थाने से दारोगा विवेक सिंह को सेशन लॉकअप, दारोगा प्रशांत कुमार यादव को कोतवाली मोहम्मदाबाद, मोहम्मदाबाद से दारोगा उदय सिंह यादव को थाना कंपिल, सिवारा चौकी प्रभारी उदयभान सिंह को न्यायालय सुरक्षा, मेडिकल चौकी प्रभारी मऊदरवाजा स्वदेश कुमार को चौकी प्रभारी सिवारा कंपिल, कंपिल से सुरेंद्र यादव, पल्ला चौकी प्रभारी राजेश कुमार चौबे और कादरीगेट चौकी प्रभारी रमेश कुमार को थाना जहानगंज में तैनाती की गई है। खुदागंज चौकी प्रभारी जगदीश भाटी को थाना कंपिल भेजा गया। फतेहगढ़ कोतवाली के दारोगा नितिन यादव को मेडिकल चौकी प्रभारी मऊदरवाजा का चार्ज दिया गया। 15 दीवान व सिपाही लाइन हाजिर

विभागीय कार्यों के प्रति रुचि न लेने और मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों में तैनात 15 दीवान और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। जब कि 28 पुलिस कर्मियों की तैनाती में फेरबदल कर किया। इन लोगों की शाखा और थानों में तैनाती की गई।

chat bot
आपका साथी