कड़ी निगरानी के बीच हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में रविवार को अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:08 AM (IST)
कड़ी निगरानी के बीच हुई बीएड प्रवेश परीक्षा
कड़ी निगरानी के बीच हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में रविवार को अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉलेज गेट पर ही अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर व प्रवेश पत्र गहनता से चेक करने के बाद प्रवेश पत्र दिया गया। मूल आईडी न लाने के चलते कई अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा तो कहीं मोबाइल पर आईडी कार्ड देखकर प्रवेश करने दिया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ व रस्तोगी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में पहली पाली में सुबह नौ बजे परीक्षा थी। इसको लेकर आठ बजे से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। गेट के बाहर चस्पा सूची पर अभ्यर्थियों ने अपना नाम व परीक्षा कक्ष का नंबर देखा। अभ्यर्थियों के साथ आए अभिभावकों को पुलिस ने परीक्षा केंद्र के मुख्यगेट से पहले ही रोक दिया। मुख्यगेट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र कक्ष निरीक्षकों ने गहनता से चेक किए। उनके बैग, मोबाइल आदि गेट के पास ही जमा करवा लिए। जीआइसी फतेहगढ़ में कुछ अभ्यर्थी मूल आइडी लेकर नहीं आए थे, जिस पर उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया। जीजीआइसी फतेहगढ़ में एक अभ्यर्थी के अनुनय-विनय करने पर शिक्षिका ने आधारकार्ड की फोटोकॉपी के साथ ही उसके मोबाइल पर पड़ी आधारकार्ड की मूल प्रति से मिलान किया। इसके बाद ही उसे अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी घूम-घूमकर निरीक्षण भी करते रहे। खुली रहीं फोटो स्टेट की दुकानें

जीआइसी व जीजीआइसी फतेहगढ़ परीक्षा केंद्र से चंद कदम की दूरी पर तीन-चार फोटो स्टेट की दुकानें खुली रहीं। अभ्यर्थियों ने पहुंचकर प्रवेश पत्र आदि की फोटोकॉपी करवाई। परीक्षा केंद्रों के पास मौजूद पुलिसबल ने दुकानों को बंद करने की जहमत तक नहीं उठाई। जब परीक्षा शुरू हो गई तब दुकानदारों ने खुद ही दुकानें बंद कीं। वहीं जीआइसी फर्रुखाबाद के पास स्थित एक दुकान पर फोटोस्टेट हो रही थी। इसी दौरान बंदोबस्त अधिकारी आए और उन्होंने दुकान को बंद करवाया।

chat bot
आपका साथी