लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजी जाएगी शौचालय निर्माण की धनराशि

संवाद सूत्र कमालगंज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाए जाने वाले शौचालयों के लिए 155 लाभार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:12 PM (IST)
लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजी जाएगी शौचालय निर्माण की धनराशि
लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजी जाएगी शौचालय निर्माण की धनराशि

संवाद सूत्र, कमालगंज : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाए जाने वाले शौचालयों के लिए 155 लाभार्थियों के बैंक खाते में शीघ्र ही धनराशि भेजी जाएगी। प्रथम किश्त में लाभार्थी को छह हजार रुपये मिलेंगे। निर्माण कार्य के अंतिम चरण में फोटोग्राफ का सत्यापन होने पर इतनी ही धनराशि दूसरी किश्त में मिलेगी।

विकास खंड की 118 ग्राम पंचायतों में कुल 2269 लाभार्थियों को घरेलू शौचालय दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें अब तक 461 लाभार्थियों के नाम फीड हुए हैं। फीड हो चुके लाभार्थियों में से प्रथम चरण में 155 लाभार्थियों के स्वीकृति पत्र सचिव व प्रधान द्वारा जमा किए जा चुके हैं। इन्हें प्रथम किश्त में छह हजार रुपये उनके खाते में भेजने की तैयारी है। पहली बार घरेलू शौचालय के निर्माण के लिए लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि पहुंचेगी।एडीओ पंचायत किशनपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में फीड लाभार्थियों में से 155 लोगों को धनराशि भेजने की कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी