चार्ज मिलते ही प्रशासकों ने किया 20 करोड़ से अधिक का भुगतान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद ग्राम प्रधानों ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले जमकर सरकारी धन का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:05 PM (IST)
चार्ज मिलते ही प्रशासकों ने किया 20 करोड़ से अधिक का भुगतान
चार्ज मिलते ही प्रशासकों ने किया 20 करोड़ से अधिक का भुगतान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ग्राम प्रधानों ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया। उपनिदेशक पंचायतीराज ने एक से 25 दिसंबर के बीच 58 ग्राम प्रधानों द्वारा खर्च किए गए 10 करोड़ के बजट की जांच के आदेश दिए थे। अभी यह जांच पूरी भी नहीं हो पाई है कि इसी बीच ग्राम प्रधानों के स्थान पर चार्ज लेने वाले प्रशासकों की शाहखर्ची के चर्चे भी आम हैं। 26 दिसंबर से 31 मार्च के बीच लगभग 20 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया। डीपीआरओ ने अधिक भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतों में जांच के आदेश कर दिए हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार विकास खंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत चिलसरा, सुल्तानगंज खरेटा, प्रह्लादपुर संतोष, बांसखेड़ा, अलियापुर, चिलसरी और संतोषापुर में प्रशासकों द्वारा किए गए भुगतान की जांच की जाएगी। वहीं ब्लॉक राजेपुर में अमृतपुर, राजेपुर राठौरी, कड़क्का, महमदगंज व नगला हूसा, ब्लॉक नवाबगंज में भटासा, कुरार, तुर्कललई, सलेमपुर दूदेमई, इजौर, जिराऊ, लखनपुर, कुतुबुद्दीनपुर व नौली, ब्लॉक मोहम्मदाबाद में पिपरगांव, नगला बाग रठौरा, अछरौड़ा, पखना, खिमसेपुर, ज्योंता, मदनपुर, नदौरा, मुड़गांव व बिहार ग्राम पंचायत में 26 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किए गए खर्च को संदेहास्पद मानते हुए सभी अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ब्लॉक कमालगंज की ग्राम पंचायत बहोरा, ऋंघीरामपुर, बहोरिकपुर, कतरौली पट्टी, खुदागंज, रामपुर मांझगांव, बहोरन टप्पा हवेली, दानमंडी, भोजपुर, बलीपुर, शेखपुर रुस्तमपुर, भूलनपुर चिरपुरा, जीरागौर, चंदनपुर, देवरान गढि़या, पत्योंजा, जरारी, भटपुरा, कैंटाह, रुनी चुरसई, सितौली, सिधौली, अमानाबाद व गदनपुर तुर्रा और कायमगंज की ग्राम पंचायत चिलौली, रुदायन, सिवारा मुकुट, नरैनामऊ, त्योर खास व सिकंदरपुर तिहैया के भी भुगतान संबंधी अभिलेख तलब किए गए हैं। विकास खंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत आमिलपुर, अर्रापहाड़पुर, याकूतगंज, धनसुआ, मसेनी, खानपुर, महरूपुर सहजू, ढिलावल, बुढ़नामऊ, कुटरा, सोताबहादुरपुर और चांदपुर ग्राम पंचायत को भी डीपीआरओ ने अपने रडार पर रखा है।

chat bot
आपका साथी