किसान पाठशाला न लगाने पर तकनीकी सहायक निलंबित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को शाम पौने चार बजे अचानक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:10 PM (IST)
किसान पाठशाला न लगाने पर तकनीकी सहायक निलंबित
किसान पाठशाला न लगाने पर तकनीकी सहायक निलंबित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को शाम पौने चार बजे अचानक ब्लाक कमालगंज के गांव ग्राम हुसैनपुर नौखंडा पहुंच गए। यहां पर आज दोपहर ढाई से पांच बजे तक किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना था। पाठशाला चलती न मिलने पर डीएम के आदेश पर कृषि विभाग के तकनीकी सहायक रावेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इसके बाद डीएम ने अपनी उपस्थित में किसानों को प्राथमिक विद्यालय में बुलवाकर किसान पाठशाला का आयोजन कराया। किसानों ने गांव में करीब 50 बेसहारा गोवंश द्वारा फसलों का नुकसान किए जाने की शिकायत की। डीएम ने तीन दिन में सभी बेसहारा गोवंश को पकड़कर संबंधित गौशाला में पहुंचाने के निर्देश दिए। किसानों को बताया गया उनको जो भी बीज लेना है वह ब्लाक के सरकारी बीज भंडार से लें और उसका बिल अवश्य लें। जिससे उनको 50 सब्सिडी का लाभ मिल सके। खेती में रसायनिक उर्वरकों का अपयोग कम से कम करें। उनके स्थान पर जैविक खेती करें। खेती में उपयोग के लिए जीवामृत बनाने की विधि भी बताई गई। उपनिदेशक कृषि प्रसार राज कुमार ने बताया कि किसान यदि स्प्रिंकलर लगवाना चाहते हैं तो उन्हें 80 फीसद तक की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। कृषि यंत्र लेना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें।सोलर पंप योजना के अन्तर्गत दो, तीन व पांच हार्स-पावर पंप के अनुदान तथा स्थापना के बारे में बताया गया। एक किसान राधेश्याम ने पीएम किसान योजना का लाभ न मिलने व खाता संख्या गलत होने की शिकायत की गयी। जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी