शिक्षकों ने 80 व स्नातकों ने 54 फीसद वोट डाले

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में श्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:41 PM (IST)
शिक्षकों ने 80 व स्नातकों ने 54 फीसद वोट डाले
शिक्षकों ने 80 व स्नातकों ने 54 फीसद वोट डाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में शिक्षकों ने बंपर वोटिग की। सुबह से ही मतदान का टेंपो बनाए रखा। वहीं स्नातक मतदाताओं का वोटिग फीसद काफी निराशाजनक रहा। शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक 80.10 फीसद शिक्षकों व 54.09 फीसद स्नातकों ने मतदान किया।

मंगलवार सुबह आठ बजे से जनपद के 11 मतदान केंद्रों पर स्थित 33 पोलिग बूथ पर वोटिग शुरू हुई। जहां 1422 शिक्षक वोटरों के लिए 12 वहीं 14826 स्नातक मतदाताओं के लिए 21 बूथ बनाए गए थे। शुरुआती दो घंटों में ठंड के बावजूद कुल शिक्षक मतदाताओं में से 17.22 फीसद वोट डाल चुके थे। जबकि इसी अवधि में मतदान करने वाले स्नातकों के लिए यह आंकड़ा 4.79 फीसद ही पहुंच सका। दस बजे तक धूप खिली तो मतदान ने कुछ और गति पकड़ी। सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक 25.88 शिक्षकों और 10.19 फीसद स्नातकों ने मतदान कर आंकड़ों के क्रमश: 43.1 व 14.98 फीसद तक पहुंचाया। दोपहर 12 से अपराह्न दो बजे के बीच मतदान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। इस दौरान 18.64 शिक्षकों व 10.01 स्नातक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। हालांकि अगले दो घंटों में जहां शिक्षकों का वोट फीसद कुछ गिरकर 16.03 पर पहुंचा वहीं स्नातकों ने इस दौरान तेजी से वोटिग कर 18.16 फीसद मतदान किया। प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शाम चार बजे तक शिक्षकों का मतदान फीसद 77.77 और स्नातकों का 43.15 तक पहुंच गया। अंतिम एक घंटे में 2.33 शिक्षकों व 10.94 स्नातकों ने मतदान किया। मतदान की समाप्ति पर शाम पांच बजे तक शिक्षकों का मतदान 80.1 व स्नातकों का 54.09 फीसद रिकॉर्ड किया गया।

कुछ यूं बढ़ा मतदान का फीसद

समय - शिक्षक - स्नातक

10:00 - 17.22 - 4.79

12:00 - 43.1 - 14.98

2:00 - 61.74 - 24.99

5:00 - 80.1 - 54.09

chat bot
आपका साथी