वेबसाइट न चलने से स्कूल आवंटन को परेशान शिक्षक

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:10 PM (IST)
वेबसाइट न चलने से स्कूल आवंटन को परेशान शिक्षक
वेबसाइट न चलने से स्कूल आवंटन को परेशान शिक्षक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन बुधवार को भी वेबसाइट न चलने से शिक्षक परेशान रहे। शाम छह बजे तक वेबसाइट नहीं चल रही थी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि वेबसाइट चलते ही स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर जिले में 45 शिक्षक आए हैं। मंगलवार को इन लोगों को स्कूल आवंटित करने के लिए एनआइसी फतेहगढ़ बुलाया गया था। वेबसाइट न चलने पर शिक्षकों ने हंगामा भी किया था। शाम करीब 7.30 बजे आवंटन प्रक्रिया शुरू हो सकी थी। दो-तीन स्कूल बंटने के बाद पोर्टल से शिक्षकों को आवंटित स्कूल न हटने से आवंटन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। बुधवार को भी स्कूल आवंटन को लेकर सुबह से ही शिक्षक कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ पहुंच गए, लेकिन वेबसाइट ने फिर धोखा दे दिया। सुबह से शाम तक शिक्षक बार-बार वेबसाइट के बारे में विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों से जानकारी करते रहे। शाम करीब छह बजे तक वेबसाइट न चलने से आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में वेबसाइट नहीं चल रही है, जिसके चलते स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। जैसे ही वेबसाइट चलती है तो स्कूल आवंटित करने शुरू कर दिए जाएंगे। फिलहाल शिक्षक स्कूल आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट में ही बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी