से¨टग न बनने से नहीं भरे जा रहे शिक्षकों के पद

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अभ्यर्थियों से से¨टग न होने के चलते अनुदानित जूनियर हाइस्कूलों मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 10:07 PM (IST)
से¨टग न बनने से नहीं भरे जा रहे शिक्षकों के पद
से¨टग न बनने से नहीं भरे जा रहे शिक्षकों के पद

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अभ्यर्थियों से से¨टग न होने के चलते अनुदानित जूनियर हाइस्कूलों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की भर्ती रुक गई है। जिले के 13 अनुदानित विद्यालयों में पद खाली हैं। इन स्कूलों के प्रबंधकों को रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

जिले में 50 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। इन विद्यालयों में प्रबंध समिति द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में लाखों की वसूली कर पहले से ही अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाता। विज्ञापन प्रकाशन, साक्षात्कार व अन्य प्रक्रियाएं दिखावटी रहती हैं। विभागीय पर्यवेक्षक भी हाथ साफ करने से नहीं चूकते। बीएसए के चार्ज लेने के बाद प्रबंधकों ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से हाथ खींच लिए। रमेश जनता विजाधरपुर, डा.बीआर अंबेडकर विद्यालय खानपुर में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। शीतला जूनियर बढ़पुर में हेडमास्टर के साथ सहायक अध्यापक का पद भी खाली है। अमर शहीद विद्यालय कंधरापुर, प्रणव शिशु शाला अंगूरीबाग, शांति निकेतन मोहम्मदाबाद, देवी ¨सह मेमोरियल नगला अनूप में शिक्षकों के दो-दो पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही। नेहरू जूनियर उखरा में तीन पदों पर भर्ती होनी है। रघुवर ¨सह बालिका रजीपुर, जयचंद्र तारा देवी तुर्क ललैया, रामचंद्र मोहम्मदाबाद, आदर्श प्रगति करथिया में भी पद रिक्त हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर कहा है कि 30 सितंबर तक विज्ञापन प्रकाशन अनुमति न लेने वाले प्रबंधक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

chat bot
आपका साथी