कस्तूरबा विद्यालय में गणित व विज्ञान के टीचर महीनों से अनुपस्थित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शिक्षा बेहतर करने के लिए सरकार लाखों रुपये भले ही खर्च कर रही हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:18 AM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय में गणित व विज्ञान के टीचर महीनों से अनुपस्थित
कस्तूरबा विद्यालय में गणित व विज्ञान के टीचर महीनों से अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षा बेहतर करने के लिए सरकार लाखों रुपये भले ही खर्च कर रही हो, लेकिन शिक्षकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल यह है कि शमसाबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बिना किसी सूचना के गणित की शिक्षिका पिछले नौ माह और विज्ञान की पांच माह से नदारद हैं।

विद्यालय में गणित के लिए अर्चना कश्यप और विज्ञान के लिए अल्पना कठेरिया की फुलटाइम टीचर के रूप में तैनाती है। वार्डेन भावना गंगवार बताती हैं कि अर्चना कश्यप ने मई 2018 में तीन दिन और अल्पना कठेरिया ने अक्टूबर 2018 में दो दिन का अवकाश लिया था, लेकिन इसके बाद से दोनों शिक्षिकाएं आईं ही नहीं और न हि उन्होंने कोई सूचना दी। वह इसकी बीएसए के अलावा अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे चुकी हैं। वैकल्पिक व्यवस्था में बच्चों को विज्ञान उन्होंने खुद पढ़ा रही हैं और गणित विषय को कंप्यूटर टीचर आदित्य प्रताप सिंह पढ़ा रहे हैं। रिजल्ट प्रभावित होना तय

संबंधित विषयों की शिक्षिकाएं न होने से छात्राओं की गणित व विज्ञान में सही से तैयारी नहीं हो सकी। इससे बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट का प्रभावित होना तय है। हैरत की बात यह है कि विभाग ने भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।

''दोनों शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति के लिए रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा चुकी है। अब सेवा समाप्त हुई कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।''

- बेगीश गोयल, एबीएसए

chat bot
आपका साथी