शिक्षक नेता ने शिक्षकों को स्कूल से भगाया

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद ब्लाक मोहम्मदाबाद के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:35 PM (IST)
शिक्षक नेता ने शिक्षकों को स्कूल से भगाया
शिक्षक नेता ने शिक्षकों को स्कूल से भगाया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ब्लाक मोहम्मदाबाद के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में तैनात शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र देकर शिक्षक नेता पर स्कूल से भगा दिए जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कहा कि दो साल से वह उन लोगों को शिक्षण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षक नेता को नोटिस जारी कर तलब करने के निर्देश दिए हैं।

अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद के सहायक अध्यापक यमुना प्रसाद, विशाल कुमार और बुद्धप्रिया ने बुधवार को बीएसए को पत्र देकर शिक्षक नेता की शिकायत की। शिक्षकों का कहना था कि शिक्षक नेता उन लोगों को उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं करने देते, जबकि वर्ष 2020 में उन्हें निलंबित किया जा चुका है। दूसरा रजिस्टर बना है, जिसमें वह लोग हस्ताक्षर करते हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बुधवार को वह लोग स्कूल गए तो शिक्षक नेता ने बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी। विरोध किया तो भगा दिया। बीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षक नेता विजय बहादुर द्वारा शिक्षकों को स्कूल से भगा दिए जाने की शिकायत मिली है। उनका प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। शिक्षक नेता को तलब करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षक नेता विजय बहादुर ने बताया कि अभी वह ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं और उन्होंने इन तीनों शिक्षकों की स्कूल में कोई ज्वाइनिग नहीं कराई। पता नहीं किसने इनकी स्कूल में ज्वाइनिग करा दी। बिना प्रपत्र-9 के इन शिक्षकों का दो साल से वेतन निकल रहा है। मनमाने तरीके से यह शिक्षक स्कूल आते हैं। शिक्षकों ने उपस्थिति रजिस्टर भी अलग बना रखा है। इसकी शिकायत भी वह लिखित व मौखिक रूप से बीएसए से कर चुके हैं। अगर वह गलत कार्य कर रहे हैं तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

chat bot
आपका साथी