कोरोना से अनाथ बच्चों के संरक्षण को टास्क फोर्स गठित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोविड-19 संक्रमण के चलते काफी संख्या में हुई मौतों के चलते ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:30 PM (IST)
कोरोना से अनाथ बच्चों के संरक्षण को टास्क फोर्स गठित
कोरोना से अनाथ बच्चों के संरक्षण को टास्क फोर्स गठित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोविड-19 संक्रमण के चलते काफी संख्या में हुई मौतों के चलते बच्चों के प्रति जोखिम बढ़ गया है। विशेष रूप से ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता इस महामारी की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इंटरनेट मीडिया पर बच्चों को अवैध रूप से गोद देने की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे निराश्रित हुए बच्चों के संरक्षण के लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क-फोर्स का गठन किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी की ओर से जारी शासनादेश में जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कोरोना में निराश्रित हुए बच्चों की पहचान कर उनको सुरक्षा व संरक्षण प्रदान किया जाए। इसके लिए शासन स्तर पर कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है। जनपद स्तर पर जनपद कोविड कमांड सेंटर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी के समन्वय से कोविड-19 से प्रभावित बच्चों व महिलाओं के की निगरानी व आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व प्रशासक वन स्टॉप सेंटर को शामिल किया गया है।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के निर्देश

शासन की ओर से अक्षय तृतीया पर होने वाले संभावित बाल विवाहों पर निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी को जनपद में इस कुरीति को रोकने को रणनीति तैयार करते हुये आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शासनादेश के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इस प्रकार की कोई घटना संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी