नकल पकड़े जाने पर छात्रों ने शिक्षकों को धमकाया

संवाद सहयोगी कायमगंज इंटर कालेज में चल रही अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान नकल पकड़ने पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:18 PM (IST)
नकल पकड़े जाने पर छात्रों ने शिक्षकों को धमकाया
नकल पकड़े जाने पर छात्रों ने शिक्षकों को धमकाया

संवाद सहयोगी, कायमगंज : इंटर कालेज में चल रही अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान नकल पकड़ने पर की गई कार्रवाई के बाद छात्र व उनके साथियों ने अध्यापकों को गाली गलौज कर धमकाया। प्रधानाचार्य ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कायमगंज के गांव पितौरा स्थित आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल गंगवार व कई अध्यापक कोतवाली पहुंचे। शिकायत की कि कालेज में चल रही अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। संबंधित अध्यापक द्वारा कार्रवाई की गई। इसके बाद वह छात्र अपने करीब दस साथियों के साथ कालेज आया व गाली गलौज कर गुंडागर्दी करते हुए प्रधानाचार्य व अध्यापकों को जान से मारने की धमकी दी। उन लोगों पर तमंचे भी थे। प्रधानाचार्य ने 112 पर फोन किया, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपित धमकी देकर भाग गए थे। अध्यापकों की सूचना पर पुलिस ने कालेज पहुंच कर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। अध्यापकों ने कहा कि अब तो बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए सख्ती करें, तो अभिभावक लड़ाई झगड़े पर आमदा हो जाते हैं। पठन पाठन की व्यवस्था व अध्यापकों की सुरक्षा के लिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई आवश्यक है। यदि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई न की तो सभी अध्यापक कोतवाली पहुंच कर विरोध जताएंगे।

chat bot
आपका साथी