छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:08 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ रहने के दिए टिप्स
छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। पौष्टिक आहार लेने व व्यायाम करने को प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एपी सिंह ने किया। प्रदर्शनी में भारतीय कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीबकरोरी, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज फर्रुखाबाद, सीपी विद्या निकेतन इंटर कालेज कायमगंज, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंखेड़ा, मदन मोहन कानौडिया बालिका इंटर कालेज, एनएकेपी इंटर कालेज फर्रुखाबाद समेत 23 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 'रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना समय की मांग' विषय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर बनाए। छात्राओं ने पोस्टर में बनाए चित्रों के माध्यम से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में बताया। औषधीय पौधों व पौष्टिक आहार के बारे में भी छात्रों ने अवगत कराया। हर प्रतिभागी को विचार रखने के लिए छह मिनट दिए गए थे। प्रतियोगिता में कानौडिया बालिका इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्रा शिवांशी अवस्थी ने पहला स्थान पाया। कार्यक्रम आयोजक दीपिका राजपूत ने बताया कि विजेता छात्रा का चयन मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए किया गया है। 20 नवंबर को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता होगी। निर्णायक मंडल में प्रो. सतेंद्र कुमार, डा. सुनीत कुमार व प्रो. महेश कुमार शामिल रहे। आशीष कुमार मिश्र, पंकज शुक्ल, राजू अहिरवार व दिनेश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी