एआरटीओ कार्यालय में काम शुरू, 28 फरवरी तक होंगे थर्ड रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह के आदेश पर एआरटीओ कार्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:08 PM (IST)
एआरटीओ कार्यालय में काम शुरू, 
28 फरवरी तक होंगे थर्ड रजिस्ट्रेशन
एआरटीओ कार्यालय में काम शुरू, 28 फरवरी तक होंगे थर्ड रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह के आदेश पर एआरटीओ कार्यालय के सभी कार्य बंद करा दिए गए थे। पुराने व नए वाहनों को थर्ड रजिस्ट्रेशन मार्क हाई सिक्योरिटी पंजीयन प्लेट बनाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसी के चलते कार्यालय में वाहन संबंधी सभी कार्य रोक दिए गए थे। प्रमुख सचिव ने अब संशोधित आदेश जारी कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को भेजे पत्र में कहा कि पांच अक्टूबर को निर्देश दिए थे कि नए व पुराने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए थर्ड रजिस्ट्रेशन कराया जाए। इसको लेकर कुछ वाहन स्वामियों ने शासन में आपत्ति दर्ज कराई थी। मांग की गई कि पंजीयन की कार्रवाई जारी रहे, लेकिन इसके साथ ही फिटनेस, पंजीकरण, स्थानांतरण, बीमा आदि के कार्य न रोके जाएं। निर्धारित समय के अंदर वाहन स्वामी अपने एजेंसी संचालकों से संपर्क कर आवेदन करा लें। वाहन स्वामियों को मैसेज के माध्यम से वाहन की सूचना भेजी जाए। कम व अधिक क्षमता वाले वाहनों में भी यह कार्रवाई पोर्टल के माध्यम से कराई जाए। एक दिसंबर से प्रक्रिया शुरू कराकर 28 फरवरी तक सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों का थर्ड पंजीकरण करा लें। एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय ने बताया कि आदेश के अनुसार काम शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी