बिना फिटनेस गैर प्रांतों तक फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद से लगभग 150 स्लीपर बसों का गैर प्रांतों के लिए प्रतिदिन संचालन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST)
बिना फिटनेस गैर प्रांतों तक फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें
बिना फिटनेस गैर प्रांतों तक फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद से लगभग 150 स्लीपर बसों का गैर प्रांतों के लिए प्रतिदिन संचालन होता है। इन बसों की दो वर्ष से एआरटीओ कार्यालय से फिटनेस जारी नहीं की गई। परिवहन विभाग ने परिवहन एक्ट की गाइडलाइन के अनुसार बसों को तैयार तैयार कराने के निर्देश दिए थे, इसके बाद ही फिटनेस जारी करने को कहा गया था। इसके बावजूद अधिकांश बस संचालकों मानक के अनुरूप तैयार नहीं कराया और संचालन जारी है।

जिले से प्रतिदिन दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व मध्यप्रदेश आदि प्रांतों के लिए जनपद के अलावा गैर जनपदों से भी बसें संचालित की जाती हैं। संचालकों ने दूसरे जिलों के देहात क्षेत्र में अड्डे बना रखे हैं। मोटर अधिनियम के तहत फिटनेस के लिए बस के पीछे शीशा लगा होना चाहिए। ड्राइवर साइड में खिड़की के अलावा दूसरी साइड में मानक के अनुसार दो दरवाजे होने चाहिए, लेकिन स्लीपर बसों में यह व्यवस्था नहीं है। इसी के चलते परिवहन कार्यालय ने बसों को फिटनेस जारी नहीं की। संचालक बिना फिटनेस के ही बसों का संचालन कर रहे हैं। प्रतिसार निरीक्षक जीवन कुमार ने बताया कि सभी बस संचालकों को फिर से नोटिस जारी किए गए हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी