छह हजार पुलिस कर्मी कराएंगे पंचायत चुनाव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद में 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण तरह से करान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:02 PM (IST)
छह हजार पुलिस कर्मी कराएंगे पंचायत चुनाव
छह हजार पुलिस कर्मी कराएंगे पंचायत चुनाव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण तरह से कराने के लिए पुलिस कोई चूक नहीं करना चाहती। चुनाव में पांच जनपदों का पुलिस बल तैनात होगा। इसके अलावा बूथों पर मोर्चा बनाए जा रहे हैं। यहां पर पुलिस जवान एसएलआर असलहे के साथ मुस्तैद रहेंगे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पंचायत चुनाव होंगे। शांतिपूर्ण तरह से चुनाव कराने के लिए पुलिस ने गुंडा एक्ट, जिला बदर, शांतिभंग में लोगों को पाबंद किया है। ताकि चुनाव के दौरान माहौल खराब न हो सके। इसी क्रम में चुनाव कराने के लिए जनपद को छह हजार से अधिक पुलिस बल मिलेगा। जनपद के अलावा उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा आदि जनपदों से पुलिस बल मिलेगा। इनमें सिपाही से लेकर निरीक्षक शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस बराबर निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। अभी तक 11,167 लीटर अवैध शराब और 15 शराब की भट्टियां बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि 51137 चालान, 23 हजार लोगों को पाबंद, और 80 लोगों को जिला बदर किया गया है।

अब तक हुई कार्रवाई पर एक नजर

51,137 चालान।

23 हजार पाबंद।

13 मुकदमे गैंगस्टर।

308 गुंडा एक्ट के मुकदमे।

80 लोग जिला बदर।

1020 लोगों के खिलाफ 110 जी कार्रवाई।

छह टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार।

101 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण कार्रवाई। बिना भेदभाव कराए विकास कार्य

मुझे पहली बार वोट डालने का मौका मिला है। जिससे मुझे बेहद खुशी है। मैं इस चुनाव में शिक्षित, ईमानदार प्रत्याशी को वोट दूंगी। जो चुनाव जीतने के बाद बिना भेदभाव के ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए।

दीप्ति, गांव बबुरारा नवाबगंज योजनाओं का लाभ दिलाए

मुझे पहली बार जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। मैं अपना मत उस प्रत्याशी को दूंगी, जो बिना द्वेष भावना से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को कराकर जरूरत मंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए।

शिखा, गांव बबुरारा नवाबगंज सभी लोगों का ध्यान रखे

मुझे पहली बार अपना अमूल्य मत डालने का अवसर मिला है। मैं उसी प्रत्याशी को वोट दूंगा, जो पढ़ा लिखा व ईमानदार, समाज के हित में कार्य करने वाला हो। जो चुनाव जीतने के बाद गांव के सभी लोगों का ध्यान रखकर विकास कार्य कराए।

दिव्यांशु, गांव बबुरारा नवाबगंज सभी साथ लेकर चले

मुझे पहली बार वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। मैं चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दूंगा, जो गांव में सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से लागू कराकर विकास कराए। जिसमें जन सेवा के साथ सभी को साथ लेकर चलने की चाहत हो।

शिवांशु, गांव बबुरारा नवाबगंज

chat bot
आपका साथी