एंबुलेंस चालक समेत छह लोग दहेज उत्पीड़न में फंसे

संवाद सूत्र संकिसा अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर महिला को प्रताड़ित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:36 PM (IST)
एंबुलेंस चालक समेत छह लोग दहेज उत्पीड़न में फंसे
एंबुलेंस चालक समेत छह लोग दहेज उत्पीड़न में फंसे

संवाद सूत्र, संकिसा : अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर महिला को प्रताड़ित किया गया। जब रुपये देने से इन्कार किया तो महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया और ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में 108 एंबुलेंस चालक पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अमरापुर निवासी सत्यप्रकाश की बेटी पूनम ने जनपद एटा थाना राजा का रामपुर गांव नगला बनी निवासी एंबुलेंस चालक पति अजीत कुमार यादव, देवर रितेश, मयंक, ननद रूबी, सास नेमा उर्फ रमा व ससुर रामवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व अजीत के साथ हुई थी। शादी में माता पिता ने साम‌र्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। ससुरालीजन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हैं। आरोपित अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर उसके साथ आए दिन मारपीट कर मानसिक उत्पीड़न करने लगे। नौ अक्टूबर 2020 को ससुरालीजन ने उससे दो लाख रुपये मंगाए जाने की मांग की, उसने रुपये दिलवाले से इन्कार किया तो मारपीट की और घर से भगा दिया। ससुराल आने पर जान से मार देने की धमकी दी। अजीत लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में 108 एंबुलेंस पर चालक पद पर तैनात है। थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की जांच महिला दारोगा इला सिंह को सौंप दी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी