पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बाद टूटने लगीं दुकानें

संवाद सूत्र शमसाबाद पीडब्ल्यूडी के नोटिस देने के बाद कुछ दुकानदारों ने दुकानें तोड़ना श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:07 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बाद टूटने लगीं दुकानें
पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बाद टूटने लगीं दुकानें

संवाद सूत्र, शमसाबाद : पीडब्ल्यूडी के नोटिस देने के बाद कुछ दुकानदारों ने दुकानें तोड़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद सेतु निगम ने पिलर के लिए गड्ढे खोदवाने शुरू किए हैं।

गांव शुकरुल्लाहपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए अधिगृहित की गई जमीन पर कुछ दुकानें भी आ रही हैं। जिसको लेकर राजस्व टीम आठ बार पैमाइश कर चुकी है। इसके बाद भी दुकानदार संतुष्ट नहीं हुए। पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए। इसके बाद दुकान मालिक रेशमा देवी तथा कुछ खाली पड़ी भूमि के मालिक जगराम व रामरहीम सहित छह लोगों ने अपनी सहमति दे दी। रेशमा देवी ने अपनी दुकान स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया है। सहमति वाली जगह पर सेतु निगम ने बुलडोजर से पिलर के लिए गड्ढा कराना शुरू कर दिया। सेतु निगम के एई आरएस वर्मा ने बताया कुछ लोगों ने सहमति दे दी है। उन्हें मुआवजा दिलाया गया है। वह लोग स्वयं जगह को खाली कर रहे हैं। एक पिलर के लिए गड्ढा भी खोदना शुरू हो गया है। कुछ दुकानदारों द्वारा अभी सहमति नहीं दी गई है और न ही उन्होंने अभी दुकानें तोड़ना शुरू किया है। जिसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी