21 दिन बाद सोमवार को खुलेगा शमसाबाद बाजार

संवाद सूत्र शमसाबाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कस्बे का बाजार बंद चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:25 PM (IST)
21 दिन बाद सोमवार को खुलेगा शमसाबाद बाजार
21 दिन बाद सोमवार को खुलेगा शमसाबाद बाजार

संवाद सूत्र, शमसाबाद : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कस्बे का बाजार बंद चल रहा है। 21 दिन पूरे होने के बाद सोमवार सुबह से दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

मोहल्ला मीरा दरवाजा निवासी युवक की 9 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी बाजार बंद कर दिया गया था। तब से अभी तक बाजार बंद चल रहा है। जिससे लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। कई बार दुकानदारों तथा जनप्रतिनिधियों ने बाजार खोले जाने की अधिकारियों से मांग की, लेकिन अधिकारियों ने स्वीकृति नहीं दी थी।

एसडीएम अमित आसेरी ने बताया कि कंटेनमेंट की अवधि 21 दिन पूरी हो जाने के बाद सोमवार को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि बाजार लॉकडाउन के नियमों के अनुसार ही खुलेगा।

chat bot
आपका साथी