दो दिन में भूमि विवादों का निस्तारण करें : डीएम

जागरण टीम फर्रुखाबाद जनपद की सभी कोतवाली व थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:11 PM (IST)
दो दिन में भूमि विवादों का निस्तारण करें : डीएम
दो दिन में भूमि विवादों का निस्तारण करें : डीएम

जागरण टीम, फर्रुखाबाद : जनपद की सभी कोतवाली व थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कायमगंज कोतवाली में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद के मामले एक दो दिन में निपटाए जाएं।

कायमगंज में समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई शुरू हुई। इसी बीच जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पहुंच गए। नगला थला के दोदराम ने कहा कि उनके नाम बिजली का कनेक्शन नहीं है। नाम व पिता के नाम की त्रुटि के चलते उनके पास एक लाख से अधिक का बिल भेज दिया गया व पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई। पुलिस की जांच में उनके दोषमुक्त होने के साथ फाइनल रिपोर्ट भी लग गई। इसके बावजूद विभाग से एक लाख से अधिक धनराशि की आरसी काट दी गई। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को न्याय का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि चार माह बाद हुए समाधान दिवस में उन्होंने तीन थानों की कार्रवाई देखी है। सभी जगह चार-पांच प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। भूमि विवादों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस के बाद टीमें स्थल पर जाएंगी। आज ही या एक दो दिन में समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। यहां नौ मामलों में दो का निस्तारण हुआ। शमसाबाद थाने में डीएम, एसपी व सीओ राजवीर सिंह ने समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लेखपाल रमाकांत से थाने के भवन के लिए जगह के बारे में जानकारी। लेखपाल ने जगह न होने की बात कही। जिस पर उन्होंने लेखपाल से खतौनी मांगी। खतौनी पास में न होने पर नाराजगी व्यक्त कर शाम तक फतेहगढ़ खतौनी लेकर तलब होने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया समाधान दिवस में 10 भूमि संबंधी शिकायतें आईं। जिसमें दो का मौके पर निस्तारण हो गया है। थाना मेरापुर में कुल नौ प्रार्थना पत्र आए, जिनमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। नवाबगंज थाने में सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलाम व थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने समस्याएं सुनीं। राजस्व संबंधी छह शिकायती पत्र आए। किसी का निस्तारण नहीं हो सका। मोहम्मदाबाद कोतवाली में 15 फरियादी आए। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिद व राजस्व अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। फतेहगढ़ कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, एसडीएम सदर अनिल कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि 11 शिकायतें आई हैं। मऊदरवाजा थाने में डीएम व एसपी भी कुछ देर के लिए पहुंचे। सात मामले आए, जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया। शहर कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्या की उपस्थित में सात शिकायतें आईं। जिसमें एक शिकायत का निस्तारण हो सका।

chat bot
आपका साथी