गोसदन में गोबर के ढेर लगे देख डीएम ने दिया नीलामी का निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:28 PM (IST)
गोसदन में गोबर के ढेर लगे देख डीएम ने दिया नीलामी का निर्देश
गोसदन में गोबर के ढेर लगे देख डीएम ने दिया नीलामी का निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव के साथ सोमवार को अचानक कटरी धर्मपुर स्थित राजकीय गोसदन का निरीक्षण किया। गोसदन में गोबर के ढेर लगे देखकर उन्होंने असंतोष जताकर नीलामी कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोबर के ढेर गोसदन परिसर में लगे होने से गंदगी हो रही है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार को गोबर नीलाम कराने का आदेश दिया। क्षमता से अधिक 854 गोवंश होने के कारण 200 गोवंश कान्हा पशु आश्रय स्थल कमालगंज व 200 गोवंश गोशाला सितवनपुर पिथू में पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने गोवंश के लिए लाया गया भूसा, दाना, नमक व पानी की व्यवस्था भी देखी। अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि जो गोपालक यहां आकर दावा करते हैं और अपना गोवंश वापस ले जाने के लिए कहते हैं, उनसे 1600 रुपये प्रति गोवंश का जुर्माना लिया जा रहा है। अभी तक 1,98,000 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।

chat bot
आपका साथी